CM Urban Housing Scheme: सरकार दे रही गरीबों को 1 लाख से ज्यादा फ्री घर

Rate this post

Cm Urban Housing Scheme – हरियाणा सरकार हाल ही में शहरी मकान योजना यानी अर्बन हाउसिंग स्कीम का अनाउंसमेंट किया है। जिसमें गरीब या मध्य रेखा से नीचे वाले लोगों को लगभग 1 लाख से ज्यादा घर देने का वादा किया है यह स्कीम हरियाणा सरकार ने हाल ही में अनाउंस किया है। जिसमें एक लाख से ज्यादा फ्लैट बनाकर उन स्थाई लोगों को जो हरियाणा के मूल निवासी हैं। जिनके पास रहने के लिए पक्के मकान नहीं है। उनके लिए उन फ्लैट को दिया जाएगा। इसके साथ ही अगर आपके पास जमीन की भी कमी है या फिर जमीन नहीं है जहां आप घर बना सकें। उन जैसे गरीब निवासी के लिए जमीन भी मुहैया कराया जाएगा। नीचे में आपको इस कम अर्बन हाउस स्कीम की पूरी जानकारी दी जा रही है।

हरियाणा एक काफी बड़ी राज्य है। जिसमें से काफी लोग मध्य रेखा यानी गरीब रेखा के नीचे भी आते हैं। जिनका इनकम 180000 से कम है। उनके लिए है यह योजना लाभांत्रित की गई है। कुछ दिन पहले ही हरियाणा के चीफ मिनिस्टर मनोहर लाल खट्टर जी ने अपने भाषण में इस स्कीम को पेशकश किया है। जिससे एक लाख से ज्यादा लोगों को घर का लाभ मिलेगा। यहां पर आपको इस स्कीम का लाभ कैसे उठाना है। या फिर इस Cm Urban Housing Scheme को अप्लाई कैसे करना है? इन सभी की जानकारी आपके यहां मिल जाएगी। चलिए Cm Urban Housing Scheme की पूरी जानकारी की तरफ बढ़ते हैं-

CM Urban Housing Scheme

Cm Urban Housing Scheme क्या है? यह Scheme कब से शुरू होगी?

यह एक हरियाणा के मुख्यमंत्री के तरफ से अनाउंस किया गया एक स्कीम है। जिसमें वैसे व्यक्तियों को एक लाख से ज्यादा घर फ्री में दिया जाएगा। जिनके पास रहने के लिए पक्के मकान नहीं है। जो हरियाणा के मूल निवासी होकर भी भूमिहीन है। और जो अभी भी किराए के घर या झोपड़ी पट्टी में रहते हैं।

वैसे लोगों के लिए ही हरियाणा के चीफ मिनिस्टर मनोहर लाल खट्टर जी ने एक लाख घर देने का योजना निकाला है। लेकिन उसके लिए आपको कुछ शर्तों का भी पालन करना होगा। और वैसे लोग ही इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। जो इन इस योजना के टर्म एंड कंडीशन के अंदर आता है। चलिए इसके बारे में भी विस्तार से जानते हैं-

Cm Urban Housing Scheme में apply करने के लिए क्या-क्या Term &  Condition है? कौन कौन लोग इसमे Apply कर सकते हैं?

जैसा कि इसका नाम से ही आपको पता लग रहा है कि यह पूरे हरियाणा के लोगों के लिए यह योजना निकाला गया है। इसके अलावा कोई अन्य राज्य के लोग इस योजना के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं। और हरियाणा के लोगों जो इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं। उनके लिए भी कुछ टर्म एंड कंडीशन रखी गई है। सभी व्यक्ति इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं। क्योंकि हरियाणा में आधे से ज्यादा लोगों का अपने घर हैं। और यह योजना उन लाभार्थियों के लिए निकल गया है। जो दूसरे के मकान में या फिर पक्के मकान में नहीं रहते हैं। वैसे गरीब लोगों को घर प्रोवाइड करने के लिए ही यह योजना निकाला गया है।

हरियाणा के सिर्फ चार जिले जिसमे से गुरुग्राम, पंचकुला, सोनीपत और फरीदाबाद इन जिलों में आपको सिर्फ फ्लैट देने का व्यवस्था की गई है। जबकि हरियाणा के बाकी सब जिलों में फ्लैट या जमीन गरीब लाभार्थियों को देने का ऑप्शन दिया गया है। जिसमें से आप दोनों में से कोई एक चुन सकते हैं। आगे हम जानेंगे कि इस योजना में अप्लाई करने के लिए क्या-क्या हमें डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ने वाली है-

हरयाणा शहरी आवास योजना में apply करने के लिए क्या-क्या Requirement है?

हरयाणा CM urban housing scheme में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले कुछ Document की जांच कर लेनी है। ताकि आवेदन करते समय किसी प्रकार का दिक्कत न हो। और सभी Document आपको पहले से पता होना चाहिए। ताकि बाद में आपला आवेदन खारिज न हो सके। इस योजना में फॉर्म को apply करते समय आपके पास इन Document की आवश्यकता पड़ेगी-

  • Adhar Card (आधार कार्ड)
  • Presidential Proof (निवास का प्रमाण पत्र)
  • Voyer id Card (वोटर आईडी)
  • BPL Card (बीपीएल प्रमाण पत्र)
  • Passport Size Photo (पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ)
  • Income Certificate (आय का प्रमाण)
  • Mobile Number (मोबाइल नम्बर)
  • Family Id Card (फैमिली आईडी कार्ड)

हरयाणा शहरी आवास योजना निकालने का लाभ कौन उठा सकते हैं?

यह योजना उन ही लोग के लिए जारी किए गए हैं। जो लोग इस योजना के अंतर्गत उनका Conditions मिलता है। सिर्फ उन्हीं लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
अगर आप भी इस योजना का फायदा उठाने का सोच रहे हैं। तो उसके पहले इसका Eligibility के बारे में जाने। ताकि आपको पता होना चाहिये कि इसमें आप apply करने के लिए Eligible हैं या नही।

  • हरियाणा शहरी आवास योजना का फायदा उठाने के लिए आपको सबसे पहले हरियाणा का मूल निवासी होना अनिवार्य है। अगर आप किसी अन्य राज्य से जाकर वहां बसे हैं। तो आपको यह योजना में आवेदन नहीं करने दिया जाएगा। आपका आवेदन खारिज कर दिया जाएगा। इसके लिए आपके पास रेजिडेंशियल प्रूफ का होना सबसे ज्यादा मायने रखता है।
  • आपके पास पहले से ही कोई पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
  • आपका कोई भी परिवार के सदस्य किसी सरकारी कर्मचारी नहीं होनी चाहिए। नहीं तो आप इस योजना में फॉर्म अप्लाई नहीं कर सकते हैं।
  • इस आवास योजना का फायदा उठाने के लिए आपका नाम बीपीएल लिस्ट में होना अनिवार्य है। मतलब कि आप पहले से ही बीपीएल कोटा में आपका नाम होना चाहिए।
  • वैसे व्यक्ति जिनके परिवार का इनकम 1.8 लाख से कम है। वैसे लोग योजना का पात्र होंगे।
  • अगर आप पहले ही पीएम आवास योजना का लाभ ले चुके हैं। तो आप इस हरियाणा शहरी आवास योजना में आवेदन नहीं कर सकते हैं।

Haryana Cm Urban Housing Scheme में Apply करने का पूरी विधि-

ऊपर में हमने सीएम आवास योजना के लिए सभी डॉक्यूमेंट और टर्म एंड कंडीशन हमने बता दिया है। अगर आपको लगता है कि आप इन कंडीशन को फुलफिल करते हैं। और आप इस योजना में अप्लाई करने के लिए योग्य हैं। तो आप नीचे दिए गए प्रक्रिया के माध्यम से कम अर्बन हाउसिंग स्कीम में अपना फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। उसके लिए आपको नीचे बताई गई विधि को फॉलो करना होगा-

  1. अगर आप इस योजना के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर से हरियाणा के ऑफिशल वेबसाइट https://hfa.haryana.gov.in/ppt/?h= पर जाना है। उसके बाद आपको वहां पर डैशबोर्ड दिख जाएगा।
  2. फिर वहां पर आपको एक फैमिली आईडी कार्ड नंबर डालने का ऑप्शन मिलेगा। उसमें आपको अपना आईडी कार्ड का नंबर डालना है।
  3. अब आपके नंबर पर एक ओटीपी जाएगा। उसे ओटीपी को आपको वहां पर डाल देना है।
  4. अब आपको सारी डिटेल डालने के लिए ऑप्शन खुल जाएंगे। आपको सभी डिटेल्स भरकर और डॉक्यूमेंट पूरे क्लेरिटी वाला अपलोड कर देना है।
Haryana Cm Urban Housing Scheme

उसके बाद आपको अपना स्टेटस चेक करते रहना है। जब आपका फोन अप्रूव हो जाएगा तब आपके नंबर पर मैसेज प्राप्त हो जाएगी। जिससे आपको पता चल जाएगा कि आप भी इस योजना का लाभ उठाने में सम्मिलित हो चुके हैं।

Leave a Comment