Virdha Pension Yojna Bihar: इस योजना के तहत बुजुर्गो को मिलेंगे फ्री में रु500 प्रति माह

Rate this post

Virdha Pension Yojna bihar– हमारे भारत देश में आज के जमाने में लगभग 10 से 13 परसेंट लोग बूढ़े हो चुके हैं। ऐसे में बूढ़े व्यक्ति ना अपना गुजारा करने के लिए कामकाज कर सकते हैं। ना ही वह नौकरी कर सकते हैं। बूढ़े लोगो को पूरी तरह से अपने बच्चों पर सहारा होना पड़ता है। और कई बार इनके बच्चे भी नहीं सपोर्ट करने छोर देते हैं। जिससे यह होता है कि वह बेसहारा हो जाते हैं। और ऐसे में सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि सरकार वैसे व्यक्तियों के लिए जरूरी सामान का मुहैया कराई। और इसी को देखते हुए सरकार ने बिहार वृद्धा पेंशन योजना की शुरुआत किया है। जिसमें बिहार के बुजुर्ग लोगों को बिहार सरकार के द्वारा कुछ रुपया मुहैया कराया जाएगा। जिससे बुजुर्ग लोगों को किसी और पर डिपेंड होने का जरूरत नहीं पड़ेगा।

बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने इस योजना का शुभारंभ 1 अप्रैल 2019 को ही कर दिया था। लेकिन आज भी बहुत से लोगों को इस योजना की पूरी जानकारी नहीं है। जिससे बहुत से बुजुर्ग व्यक्ति इस योजना से वंचित है। और इस वृद्धा पेंशन योजना का लाभ उठा नहीं पा रहे हैं। इसीलिए आज हम यहां पर आपको इस बिहार वृद्धा पेंशन योजना की पूर्ण जानकारी हम आपको पूरे विस्तार में यहां बताने वाले हैं।

Bihar Virdha Pension Yojna 2023

Bihar Virdha Pension Yojna 2023 क्या है? जाने संछेप में

बिहार वृद्धा पेंशन योजना जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है। किया सिर्फ और सिर्फ बिहार के लोगों के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। यह योजना का शुरुआत बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा किया गया है। इस योजना के अंतर्गत बिहार के जितने भी बुजुर्ग व्यक्ति चाहे वह पुरुष हो या महिला, दोनों को इस योजना के मुताबिक एक खास अमाउंट उनके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। लेकिन उसके पहले इस योजना के कुछ नियम भी हैं। जिसके अंतर्गत आपको सबसे पहले आना होगा। उसके बाद ही आप इस योजना के तहत सरकार आपको पैसे देगी।

समय मिले तो इसे भी पढियेगा
☛ Bihar mukhymantri alpsankhyak uddhami Yojana 2023 online आवेदन
☛ Bihar mukhyamantri udyami Yojana 2023-24:बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2023

Bihar Virdha Pension Yojna 2023 Overview-

योजना का नामBihar Virdha Pension Yojna
किसने शुरू कियामुख्यमंत्री नितीश कुमार
राज्यबिहार
लाभार्थी60 साल से ऊपर व्यक्ति – बुजुर्ग
उद्देश्यबुजुर्गो को हर माह 500 रुपया देना
Official sitehttps://www.sspmis.bihar.gov.in/
Bihar Virdha Pension Yojna

Bihar Virdha Pension Yojna से होने वाले फायदे-

सरकार जो भी योजना अपने राज्य के लोगों के लिए लाती है। उसे योजना में लोगों को कई सारे फायदे होते हैं। लेकिन फिर भी बहुत से लोग उसे योजना के बारे में अच्छी तरीके से जानते नहीं है। बहुत से लोगों को वृद्धा पेंशन योजना के कई फायदे की जानकारी भी नहीं है। जिससे वह इस योजना की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं देते। इसीलिए आज हम आपको वृद्धा पेंशन योजना के कुछ फायदे हम आपको गिनवाने वाले हैं। जिससे आप वृद्धा पेंशन योजना का अच्छी तरीके से लाभ उठा सकें।

  • इस योजना के अंतर्गत सिर्फ और सिर्फ वैसे व्यक्ति को ही लाभ मिलेगा। जिनकी उम्र 60 साल से ऊपर हो गई है। वैसे बुजुर्ग महिला व पुरुष इस योजना के तहत सरकार से पैसे ले सकती है।
  • बिहार वृद्धा पेंशन योजना के तहत 60 से 79 साल के बुजुर्ग व्यक्ति को हर महीने लगभग ₹400 उनके खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे।
  • इस योजना की खास बात यह है कि यह हर वर्ग के लोगों को दिया जाएगा चाहे। आपके पास बीपीएल कार्ड हो या ना हो।
  • 79 साल के ऊपर के व्यक्ति को इस योजना के तहत ₹100 बढ़कर यानी ₹500 हर महीने दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत बुजुर्ग महिला व पुरुष दोनों को पैसा दिया जाएगा।
  • इस योजना में मिलने वाले पैसे डायरेक्ट आपके बैंक खाते में दिया जाएगा। जिससे बीच में किसी दलाल को पैसे देने का झंझट ठीक खत्म हो जाएगा। 

Bihar Virdha Pension Yojna के लिए कुछ खास नियम जाने-

जैसा कि हम अपने हर एक सरकारी योजना वाले पोस्ट में आपको बताते हैं कि जो भी योजना राज्य व केंद्र के द्वारा निकाला जाता है। तो उसके साथ कुछ नियम व कानून यानी टर्म और कंडीशन दोनों साथ में निकाला जाता है। ताकि जो इस योजना के लायक हैं। सिर्फ उन्हें व्यक्ति को योजना का लाभ मिल सके। और गलत व्यक्ति इस योजना में भाग ना ले पाए। नीचे में हम आपको कुछ खास नियम बताने जा रहे हैं। जिसको अगर आप फुलफिल करते हैं। और अगर आप इन इन नियम के अंदर में आप आते हैं। तो आप इस वृद्धा पेंशन योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

  • जैसा कि हम आपको शुरू से ही बता रहे हैं की वृद्धा पेंशन योजना बिहार सरकार के द्वारा निकल गई है तो इससे यह पता चलता है कि यह योजना सिर्फ और सिर्फ बिहार के व्यक्तियों के लिए ही है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपका बिहार का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • आपके पास वृद्धा पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट होना चाहिए।
  • आवेदन करता का उम्र 60 वर्ष से ऊपर होना चाहिए।
  • अगर आप इस वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदन करने वाले हैं। तो पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके यहां कोई भी सरकारी नौकरी ना हो। अन्यथा आपका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।

Bihar Virdha Pension Yojna आवेदन करते समय ज़रूरत पड़ने वाले Documents-

हर योजना में आवेदन करने के लिए कुछ ना कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती ही है। ताकि सरकार को यह पता चल सके कि जिस योजना का लाभ जिस व्यक्ति को मिल रहा है। वह व्यक्ति उसे योजना के लायक है भी या नहीं। इसीलिए किसी भी योजना में आवेदन करने के साथ आपसे डॉक्यूमेंट की मांग की जाती है। बिहार वृद्धा पेंशन योजना में भी आपको कई सारे डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ने वाली है। तो चलिए हम उन डॉक्यूमेंट के बारे में जानते हैं-

  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
  • आपके पास कोई एक पहचान पत्र होना चाहिए।
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक एकाउंट (जिसमे आपके पैसे जाएंगे)
  • मोबाइल नंबर
  • 2 पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • आवासीय प्रमाण पत्र (अनिवार्य)

Bihar Virdha Pension Yojna Online Apply करने का सही तरीका-

अगर आपके पास ऊपर के सभी डॉक्यूमेंट हैं। और आपका उम्र 60 वर्ष से ऊपर हो रहा है। तो आप इस वृद्धा पेंशन योजना को अप्लाई करने के लिए एलिजिबल हैं। इस बिहार वृद्धा पेंशन योजना में अप्लाई करने का दो तरीका है। पहले ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन। अगर आप वृद्धा पेंशन योजना में आवेदन करने को सोच रहे हैं। तो आप नीचे बताए गए पूरी गाइड को अच्छे से पढ़ें।

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर से बिहार सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल ऑफिसियल वेबसाइट पर Visit करना होगा। उसक वेबसाइट है- https://www.sspmis.bihar.gov.in
  2. उसके बाद आपको Mukhyamantri Vriddhjan Pension Yojna (MVPY) आपको एक ऑप्शन दिखेगा। उसपर क्लिक करना है।
  3. फिर आपको Register for MVYP लिखा हुआ मिलेगा। उसपर फिर से आपको दबाना है। आपको निचे वाले लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्ट उस पेज पर जा सकते हैं। फिर आपके सामने Bihar Vridha Pension Yojana Online Application Form का पेज ओपन हो जायेगा। Direct Link – https://www.sspmis.bihar.gov.in//CheckMvpyAadharAuth
  4. इन सभी जानकारी को आप अच्छे से fill कर दे| ध्यान रहे कोई भी जानकारी गलती न हो नहीं तो आपका आवेदन ख़ारिज किया जा सकता है। यहाँ पर आपको Adharcard भी verify करने को बोलै जायेगा तो ध्यान रहे की आपका मोबाइल नंबर आपके आधारकार्ड में जुड़ा हुआ होना चाहिए।
  5. सभी details भरने के बाद आपको सिम्पली Processed वाले कर देना है।
  6. Processed Button पर क्लिक करने के बाद बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म का विंडोज आपके सामने खुल जायेगा।
  7. अब आपको हर एक जानकारी अच्छे से भरना है। इसमें आपको पहचान पत्र का अंक भी पूछा जायेगा। सभी डिटेल्स जैसे की ब्लॉक,district ये सब अच्छे से पढ़े
  8. उसके बाद आपसे जो जो Documents आपसे माँगा जायेगा। उन सभी डाक्यूमेंट्स को अच्छे से Clearity के साथ अपलोड करना है।
  9. और फिर लास्ट में आपको Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
Bihar Virdha Pension Yojna online apply

Click करने के बाद आपका Bihar Virdha Pension Yojna आवेदन भरा जायेगा। अब आपको List Out इंतजार करना है। ListOut होने का बाद अपना नाम check करना है। या फिर आप अपने आवेदन स्तिथि को Online भी check कर सकते हैं। उसके लिए https://www.sspmis.bihar.gov.in//SearchOnlineBeneficiary आपको इस Link पर क्लिक करके Beneficiary (लाभार्थी आईडी) के द्वारा आप अपना Bihar Virdha Pension Yojna Online Status check कर सकते हैं।

Bihar Virdha Pension Yojna status check

Leave a Comment